इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कृणाल पांड्या चर्चा में छाए हैं। अब उनके फैंस की भी संख्‍या बढ़ रही है लेकिन क्‍या आपको पता है कि कृणाल पांड्या किसके फैन हैं। हाल ही में कृणाल पांड्या ने इस बात का बड़ा खुलासा किया है। वह युवराज को दिल से अपना गुरू मानते हैं।

एक-एक अदा लुभाती
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई की तरफ से खेल रहे ऑलराउंडर कृणाल पांड्या इन दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में 37 गेंद में 86 रन बनाए। सबसे खास बात तो यह है कि कृणाल  ने अपनी इस शानदार पारी में छह छक्के और सात चौके लगाए थे। ऐसे में हाल ही कृणाल पांड्या ने अपने आदर्श को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वह युवराज सिंह को टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चाहते हैं। वह उनके फैन हैं। वह शुरू से ही युवराज को देखते आ रहे हैं। उनकी मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक ही एक-एक अदा काफी लुभाती है।

पहली बार दो भाई
इसके अलावा मैदान पर अपने प्रदर्शन के बारे में उनका कहना है कि वह अपने खेल से काफी हद तक संतुष्ट हैं। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सभी चीजों में वह अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखना चाहते हैं। इसके अलावा आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की भी तारीफ की। उनके मुताबिक इस टीम में कई बड़े जबर्दस्त खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि रिकी पोंटिंग, सचिन (तेंदुलकर), जोंटी (रोड्स) व रॉबिन सिंह सभी से वह कुछ न कुछ सीख रहे हैं। कृणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब आईपीएल में जब दो सगे भाई किसी टीम की तरफ से एक मैच में एक साथ खेल रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra