भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने जहां शानदार बल्लेबाजी की वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी आठ विकेट झटककर अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।


इस सीरीज में की जबरदस्त गेंदबाजी छह वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। केपटाउन वनडे में जहां कुलदीप ने 23 रन देकर चार विकट चटकाए, तो वहीं चहल ने भी मेजबान टीम के खिलाफ 46 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में चार चार विकेट चटकाया। विराट के शतक पर अनुष्का ने एक बार फिर बरसाया प्यार, शेयर की ऐसी तस्वीरचहल ने खेला इतना मैचइसके अलावा युजवेंद्र चहल अभी तक 20 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19 बार गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 38 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट रहा है, जो उन्होंने इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था।

Posted By: Mukul Kumar