हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में बादल फटने से कई लोगों के बह जाने की खबर आ रही है। बाढ़ से चोज गांव में दर्जनों घर और कैंपिंग स्थल क्षतिग्रस्त हो गए।

कुल्लू (एएनआई)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के चोज नुल्ला में आज सुबह बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में कई लोगों के बह जाने की आशंका है। बाढ़ ने संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया है और गांव की ओर जाने वाले एकमात्र पुल को भी नष्ट कर दिया है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा, "भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक आई बाढ़ से चोज गांव में दर्जनों घर और कैंपिंग स्थल क्षतिग्रस्त हो गए।"

4-6 लोग हैं लापता
पुलिस ने कहा कि चार लोग लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और बचाव दल मौके पर हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने अपने बुलेटिन में कहा, "चोज गांव में, 4-6 लोगों और 5 मवेशियों के बह जाने की आशंका है। कसोल-जयमाला रोड पर एक और भूस्खलन हुआ है।" कुल्लू के मलाणा परियोजना एवं द्वितीय तहसील भुंतर में परियोजना का एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में 25 से 30 कर्मचारी इमारत में फंस गए। उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। एसडीएम कुल्लू, पुलिस और दमकल टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

भारी बारिश का सिलसिला जारी
शिमला में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ियों पर अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जबकि बुधवार को राज्य की ऊंची पहाड़ियों पर गरज और बिजली गिर सकती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari