पार्टी कार्यकर्ता महिला से अवैध संबधों के आरोपों में फंसे आप नेता कवि कुमार विश्‍वास ने इन सारे अरोपों को तथ्‍यहीन बताया है. उन्‍होंने कहा कि ये सारी बातें भ्रामक हैं जिसके लिए मीडिया जिम्‍मेदार है. कहिला आयोग से भी कोई नोटिस मिलने से उन्‍होंने इंकार करते हुए मीडिया पर मानहानि का केस करने की बात की है.

कुमार विश्वास ने कहा कि उस महिला ने उन्हें एक मेल किया था. उसमें स्पष्ट रूप से भैया लिखा था.  उन्होंने कहा कि मैंने एक शिकायत दर्ज करवाई है. अब बताइए मुझे क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा कि उस महिला ने अपनी शिकायत में अवैध संबंध का जिक्र तक नहीं किया हैं फिर भी मुझे बदनाम किया जा रहा है. विश्वास ने कहा कि कुछ मीडिया वाले जानबूझकर मेरे खिलाफ खबरें दिखा कर मुझे बदनाम कर रहे हैं. वो ये भूल जाते हैं घर परिवार उनके भी हैं. मैं उनके खिलाफ मानहानि का दावा कर रहा हूं. आम आदमी पार्टी भ्ज्ञी इस मामले में कुमार के साथ है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास से अवैध संबंध के शक में एक मुस्लिम महिला पार्टी कार्यकर्ता की जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर है. महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया है और तलाक देने की धमकी भी दी है. महिला पिछले एक महीने से पति से अलग रह रही है. उसका कहना है कि वह अमेठी में कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार में गई थी. महिला ने विश्वास की पत्नी पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा है कि विश्वास की पत्नी यह कहती घूम रही हैं कि उन्होंने उसे विश्वास के साथ अमेठी में सोते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. सोशल मीडिया पर भी उसे बदनाम किया जा रहा है. और उसके आग्रह के बावजूद कुमार विश्वास इस आरोप का सार्वजनिक तौर पर खंडन नहीं कर रहे हैं.
 
दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास को समन भेज कर आगामी मंगलवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश होकर सफाई पेश करने का निर्देश दिया है. महिला द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायत की प्रति में शिकायतकर्ता ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह से यह गुजारिश की है कि वह विश्वास और उनकी पत्नी दोनों को नोटिस जारी कर बुलाएं और उनसे कहें कि वे मीडिया में आकर बयान दें कि अवैध संबंधों का मामला गलत है ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके. महिला ने अपनी यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बीते 8 अप्रैल को ही भेज दी थी.
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले से बेहद प्रभावित हुई थी और आम आदमी पार्टी से जुड़ गई. गत लोकसभा चुनाव के दौरान कनॉट प्लेस स्थित आप कार्यालय में उससे कहा गया कि वह चुनाव प्रचार के लिए अमेठी जाए. वह अपने खर्च से अमेठी गई. वह अपने दो बच्चों को पति के पास छोड़ कर गयी और पांच दिन तक अमेठी में रही. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार किया.
महिला का कहना है कि जब कुमार की पत्नी ने उसके बारे में दुष्प्रचार शुरू किया और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिश हुई तब वह अपने पति और एक सहेली के साथ वसुंधरा (गाजियाबाद) स्थित कुमार विश्वास के घर गई और उनसे आग्रह किया कि वह इस मामले में मीडिया के सामने आकर सफाई दें. महिला ने बताया कि विश्वास ने ऐसा करने से साफ इन्कार कर दिया. उसने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को भी भेजी, मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद उसने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बहरहाल इस मामले में विश्वोस के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें  कोई नोटिस नहीं मिला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth