प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का रेलवे ने खास तैयार की है.

- श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए रेलवे की एक और पहल

- कुल 112 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है एनई रेलवे

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का रेलवे का खास ख्याल है। यही वजह है कि वह लगातार अपने मुसाफिरों की सुविधा के लिए नजर जमाए हुए हैं। उन्हें किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बार रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रयागराज में ऑर्गनाइज होने वाले कुंभ मेला-2019 के पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 12 मेल/एक्सप्रेस गाडि़यों में अस्थायी रूप से एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। इससे वेटिंग लिस्ट कंफर्म होगी, जबकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आराम से कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच सकेंगे।

इन ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी-चौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 7 तक जनरल क्लास के 4 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस में कानपुर अनवरगंज से 19 जनवरी से 8 मार्च तक जनरल क्लास के 4 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में लखनऊ जं। से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएंगा।

- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं। कृषक एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 8 मार्च तक जनरल क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगेगा।

- 15104 मंडुआडीह -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंडुआडीह से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15019 गोरखपुर-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास का 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15020 नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में नौतनवा से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15103 गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 7 मार्च तक जनरल क्लास का 02 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 08 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive