कुंभ 2019 प्रारंभ हो चुका है. इसमें शामिल होने और गंगा की जल धारा में गोता लगाने के लिए देश भर के दस करोड़ लोगों को मोबाइल पर निमंत्रण भेज कर आमंत्रित किया गया है.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ 2019 प्रारंभ हो चुका है। इसमें शामिल होने और पतित पावनी मां गंगा की जल धारा में गोता लगाने के लिए देश भर के दस करोड़ लोगों को मोबाइल पर निमंत्रण भेज कर आमंत्रित किया गया है। इसका असर प्रथम शाही स्नान की पूर्व संध्या पर ही प्रयागराज में दिखाई दिया।

निमंत्रण पर पहुंच रही है भीड़
दिल्ली-हावड़ा, मुंबई के साथ ही अन्य रूटों से आने वाली ट्रेनों से भीड़ का जबर्दस्त रेला इलाहाबाद जंक्शन पर उतरा और मेला क्षेत्र में पहुंचा। रोडवेज की बसों व प्राइवेट बसों के साथ ही निजी वाहनों से भारी भीड़ प्रयागराज पहुंची, जो कई किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए मेला क्षेत्र में पहुंची। सेल्युलर कंपनियों की मदद से केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले वाशिंदों को मोबाइल पर मैसेज भेज कर कुंभ मेला के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी तरह की सुविधाओं के साथ कुंभ मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों के लिए तैयार है।

मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाएं

- 45 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है मेला क्षेत्र, पहले 20 वर्ग किलोमीटर में ही होता था मेला

- 4300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं मेला के लिए

- 10 करोड़ लोगों के मोबाइल पर सरकार द्वारा भेजा गया है कुंभ में आने का निमंत्रण

- 690 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है

- 800 किलोमीटर लंबाई में बिजली की सप्लाई पहुंचाई गई है

- 25 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है

- 7 हजार स्वच्छता कर्मी लगाए गए हैं

- 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं

- 4 पुलिस लाइन, 40 थाना, 3 महिला थाना, 62 पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं।

- 600 रसोई घर बनाए गए हैं

- 48 मिल्क बूथ

- 200 एटीएम

- 4 हजार हॉट स्पॉट लगे हैं

- 1.20 लाख बॉयो टॉयलेट

- 800 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

- 300 किलोमीटर रोड मेला क्षेत्र में बनी

- 40 हजार एलईडी लाइट लगी

- 5 लाख व्हीकल के लिए पार्किंग एरिया बनाया गया

Posted By: Inextlive