ALLAHABAD: कुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने बुधवार को संबंधित विभागों को लापरवाही होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने पीएमआईसी साफ्टवेयर में प्रगति की साप्ताहिक रफ्तार कम दिखने पर सीएनडीएस और आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के अस्थाई टापुओं पर सुरक्षा की दृष्टि से मेला नही बसाया जाएगा। कहा कि थर्ड पार्टी निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग संबंधी खामियों की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा पीपल गांव में असरावल मार्ग पर हो रहे निर्माण में ठेकेदार की ढिलाई पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि ऐसे ठेकेदारों को हटा देने से लेकर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। समीक्षा के दौरान हेल्थ विभाग और मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रगति संतोषजनक पाई गई। बक्शी बांध की सड़क को इस माह के अंत तक पूरा किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। कमिश्नर ने पक्के घाटों के निर्माण में चबूतरे, प्लेटफार्म और रेलिंग को योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभा इत्यादि के लिए उपयोगी बनाने पर जोर दिया।

Posted By: Inextlive