एमएनआईटी सभागार में हुआ कुम्भ सेवा मित्र का दूसरा आयोजन

ALLAHABAD: कुम्भ 2019 में आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सुविधा देने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने कुम्भ सेवा मित्र कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों को कुम्भ मेला आयोजन से जोड़ा जा रहा है।

कुम्भ सेवा मित्र श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही उनके मार्गदर्शक बनेंगे। इसका पहला आयोजन झूंसी में गोविन्द वल्लभ पन्त में हुआ था। शनिवार को दूसरा आयोजन एमएनएनआईटी सभागार में कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कमिश्नर ने एमएनआईटी के छात्रों से कहा कि वे कुम्भ सेवा मित्र के रूप में सेवा देकर एक अच्छा अनुभव ले सकते हैं। यह कॅरियर में महत्वपूर्ण रहेगा। एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एडिशनल कुम्भ मेला भरत मिश्रा ने अपने विचार रखे।

Posted By: Inextlive