प्रयागराज में कुंभ शुरू होने में बस चंद दिन शेष है। एेेसे में यहां तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुआें की सुविधाआें को देखतेे हुए एयर इंडिया ने प्रयागराज के लिए नई उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। आइए जानें कुंभ की इस हवार्इ सर्विस के बारे में...


कानपुर। प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोगन 15 जनवरी से 4 मार्च तक इलाहाबाद में हो रहा है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता से प्रयागराज के लिए नई उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है।एयर इंडिया की आधिकारिक अकाउंट से हुए ट्वीट के मुताबिक उसकी ये नई उड़ानें 13 जनवरी से शुरू होंगी। खबरों की मानें तो दिल्ली से प्रयागराज के लिए ये नई उड़ानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को होंगी।नए एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरुआत की गई
बता दें कि कुंभ को लेकर हाल ही में वहां नए साल 2019 के पहले दिन कटहुला में तैयार नए एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरुआत की गई। इस दाैरान प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पैसेंजर्स का स्वागत किया। बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के लिए खजाना खोल दिया है। केवल 11 महीनों में रिकार्ड के साथ एयरपोर्ट तैयार हुआ है। यह जल्द ही प्रयागराज एयरपोर्ट मुंबई, पूने के साथ ही देश के अन्य शहरों से भी कनेक्ट होगा।

Posted By: Shweta Mishra