बीए के छात्र निकले किसान से डेढ़ लाख रुपये लूटने वाले लुटेरे

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों छात्रों को दबोचा

Meerut। बीए के दो छात्रों ने मौज मस्ती करने के लिए किसान से लूटपाट करने की योजना बनाई थी। बुधवार को पुलिस ने सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग निवासी किसान से हुई डेढ़ लाख की लूट का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बीए में पढ़ने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने दी।

ये था मामला

एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक जून को पांचली बुजुर्ग निवासी ताहिर पुत्र आशी इलाहाबाद बैंक से एक लाख रुपए निकालकर गांव जा रहा था। जसड़-पाचली मार्ग पर कुटी के पास दो बदमाश ने बुजुर्ग से रकम से भरा थैला छीन लिया। पुलिस ने चेकिंग के बाद विकास पुत्र अशोक व गौरव पुत्र सुरेंद्र सरूरपुर खुर्द को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना में अपना हाथ कबूल किया। उनके पास से लूटे हुए 91300 रुपये व दो तमंचा भी मिले।

बीए के छात्र है आरोपी

आरोपी विकास बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है व गौरव पुत्र सुरेंद्र बीए प्रथम वर्ष का छात्र हैपुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों ने महज मौज मस्ती करने के लिए ही लूट की थी।

Posted By: Inextlive