Meerut । हरियाणा में फंसे मजदूरों का यूपी के शहर में पहुंचने का सिलसिला दूसरे दिन जारी रहा। इस क्त्रम में बागपत से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोडवेज बसों से मजदूर भेजे गए। मेरठ रीजन की करीब 200 बसें इस काम के लिए लगाई गई है जो बागपत से मजदूरों को उनके शहर में पहुंचा रही है। इस क्त्रम में शनिवार को मेरठ में रहने वाले मजदूरों का आने का क्त्रम जारी रहा। बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूर बैठे दिखे। और भेंशाली डिपो पर मजदूरों का हेल्थ चेक अप कर उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बस डिपो पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मजदूरों का हेल्थ चेक अप किया और क्वांटम की सलाह देकर दोनों के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive