रिटायरमेंट और पीएफ फंड मैनेज करने वाली बॉडी इपीएफओ ऐसी स्कीम शुरू करने की सोच रही है जिसके जरिए वह अपने सदस्यों को सेवानिवृत्ति तक किफायती कीमत पर घर मुहैया करा सके। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दत्तात्रेय ने इपीएफओ के मेंबर्स के लिए 'निधि आपके निकट' योजना शुरू करते हुए कहा हमें यह ध्यान रखना है कि इपीएफओ के हर अंशदाता के पास सेवानिवृत्ति तक अपना घर हो। हम इस पर विचार कर रहे हैं।


और क्या करेगा इपीएफओईपीएपओ में सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर के.के. जालान ने बताया कि इपीएफओ ने एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम, 1976 के तहत मैक्सिमम सम अश्योर्ड की लिमिट 3.6 लाख से बढ़ा कर 4.5 लाख रुपये करने का विचार भी रखा है। इससे इपीएफओ के 70 फीसद से भी ज्यादा (करीब सवा चार करोड़) सदस्यों को फायदा होगा, जिनकी सैलरी 15 हजार रुपये महीने से कम है।* ईपीएफओ जल्द ही ऐसी सर्विस शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत लोगों को अपने मोबाइल ऐप पर उनके पीएफ खाते की लगातार डिटेल्स मिलेंगी। इस साल के आखिर तक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की जाएगी। इसी के जरिए पासबुक डीटेल्स जैसी सूचना ऐप के जरिए हर वक्त मिल सकेगी।
* इपीएफओ के पास 15 करोड़ खाते खुले हैं। इनमें 4.5 करोड़ खाते चालू हैं। अगले साल जून से इन सभी खातों से जुड़ी डिटेल्स सदस्यों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दिए जाने की योजना है। खातों से जुड़ी जानकारी एसएमएस के जरिए सदस्यों तक पहुंचाई जाएगी। यानी जिनके पास मोबाइल ऐप नहीं होगा, उन्हें भी डिटेल्स मिलती रहेंगी।ऐसे मिलेगा अपना घर


* सूत्र बताते हैं कि इपीएफओ सरकारी बैंकों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, सरकारी कंस्ट्रक्शन फम्र्स जैसी एजेंसियों से समझौते करेगा। इसके तहत सरकार की ओर से तय कीमत पर घर बनवाए जाएंगे।* सरकार घर बनाने के लिए जो कम कीमत तय करेगी, उसकी कॉस्ट में कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए इपीएफओ अपना पैसा लगाएगा। इपीएफओ के पास कुल 6.5 लाख करोड़ रुपये का फंड है। इसमें सालाना 70 हजार करोड़ रुपये का इजाफा होता है। इपीएफओ ने अपने कुल फंड में से 70 हजार करोड़ रुपये का बजट अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के लिए रखा है। यह पैसा सदस्यों को ऋण के रूप में दिया जाएगा।क्या है 'पीएफ नियर यू'?10 जुलाई से शुरू की गई पहल 'निधि आपके निकट' ईपीएफओ से जुड़े पक्ष के बीच संवाद बढ़ाने के लिए की गई पहल है। 'पीएफ नियर यू' ने भविष्य निधि अदालत की जगह ली है। यह हर महीने की 10 तारीख को देशभर में इपीएफओ के सभी 122 दफ्तरों में होगा। शुक्रवार को यह कार्यक्रम देश भर में इपीएफओ के 122 कार्यालयों में आयोजित किया गया।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra