-सिर की चोट से हुई मौत, परिजन बोले चल रहा बीमार

-पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा, बिहार का रहने वाला था मृतक

ALLAHABAD: धूमनगंज की मौसम विहार कालोनी में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसको हॉस्पिटल लेकर आने वाले लोगों का कहना था कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जब पोस्टमार्टम हुई तो सारी तस्वीर ही बदल गई। मौत की वजह सिर की गंभीर चोट बताया गया है। उसे सिर पर किसी भारी हथियार से मारा गया या वह निर्माण के दौरान गिरने से जख्मी हुआ, इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जानकारी धूमनगंज पुलिस को दे दी गई है।

रोहतास का रहने वाला था

22 साल के मनोज पासवान बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला था। वह अपने पिता गिरजा पासवान व साले धर्मेद्र पासवान के साथ धूमनगंज की मौसम विहार कालोनी में निर्माणाधीन मकानों में मजदूरी करता था। कालोनी में कई मकान का निर्माण चल रहा है। बताया गया कि रात दो बजे के आसपास मनोज की तबीयत बिगड़ ग‌ई्र। उसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मामला सस्पेक्ट होने के कारण बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। बॉडी लेकर आने वाले ठेकेदार के लोगों का कहना था कि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था। हालांकि मौत की वजह सिर की चोट आने के बाद से मामला उलझ गया है। मजदूर की फैमिली का कहना है कि वह पटरा-बल्ली बांधते वक्त गिरकर जख्मी हो गया था, लेकिन ठेकेदार ने यह बात डॉक्टरों से बताने को मना किया था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive