- भटहट के कई गांवों में नहीं है कोई सफाईकर्मी

BHATHAT: भटहट कस्बे में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण कई गांवों में गंदगी पसरी पड़ी है। ?लॉक क्षेत्र में कुल 193 सफाई कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन यहां 130 सफाईकर्मी ही तैनात हैं। इससे जिन गांवों में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं है, गंदगी से वहां के लोग परेशान हैं।

कूड़ा का लगा ढेर

गांवों में कूड़ों का ढेर लगा है। बारिश होने पर ये कूड़ा पानी में बहकर इधर-उधर फैल रहा है। इससे गंदगी फैल रही है। कूड़ों के नालियों में जाने के कारण नाली चोक हो गई हैं। साथ ही गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

संसाधन नहीं

सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारियों के वेतन पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन गांवों में सफाई कार्य करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं। कई सफाई कर्मियों के पास तो झाड़ू, बेलचा, फिनायल, साबुन, तौलिया तक नहीं। वहीं ग्रामसभा में कूड़ों को ढोने के लिए ठेला भी नहीं है।

इन गांवों में कोई सफाई कर्मी नहीं

लंगड़ी गुलरिहा

चिउराडीह

अतरौलियां

नियामतपुर

पिपरी

कई गांवों में सफाईकर्मी नहीं है। इससे परेशानी हो रही है। यदि किसी गांव में संसाधन नहीं है तो प्रधान डिमांड कर सकते हैं। राज्य वित्त से इसके लिए राशि की निकासी कर सकते हैं। संसाधन के लिए अलग से कोई फंड नहीं है।

- जगवंत कुशवाहा , एडीओ पंचायत, भटहट

Posted By: Inextlive