लेडी गागा के ट्वीटर पर लाखों प्रशंसक हैं. अमरीकी पॉप गायिका लेडी गागा ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वो गागा की आलोचना करने वालों को धमकी भरे ट्वीट न भेजें.


लेडी गागा ने अपने संदेश में कहा, "मैं इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती. दूसरों के लिए “नफ़रतभरी भद्दी भाषा” का प्रयोग करना अपनी “भावनाओं को व्यक्त करने का स्वस्थ तरीका नहीं है.”लेडी गागा के कुछ प्रशंसकों ने ट्विटर पर डांस प्रोड्यूसर डेडमाउ को जान से मारने की धमकी दी थी. डेडमाउ ने लेडी गागा के मारियाना अब्रामोविच के साथ मिलकर बनाए गए वीडियो की आलोचना की थी.बीबीसी से हुई बातचीत में लड़कों के बैंड 'वन डायरेक्शन' के गायक हैरी स्टाइल्स ने कहा, “कुछ लोग मर्यादा की सीमा ज़रूर लांघ जाते हैं लेकिन ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं करते.”हैरी के बैंड में शामिल नियाल होरान ने बताया, “मैंने हमेशा ही लोगों से कहा है कि ऐसा कोई भी ट्वीट न करें जो वो अपनी दादी मां को न दिखा सकें.”ब्लॉग संदेश


वन डायरेक्शन के गायक स्टाइल्स कहते हैं कि सोशल मीडिया पर संवाद करते समय समझदारी दिखाने की ज़रूरत है.गागा ने दावा किया कि हिल्टन उसका पीछा कर रहा है. उसने न्यूयॉर्क में उसी रिहाइशी इमारत में फ़्लैट किराए पर लेनी की कोशिश की जिसमें गागा रहती हैं. सेलिब्रिटी ब्लॉगर ने अपनी वेबसाइट पर इस आरोप से इनकार किया.

हिल्टन ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि उसके(गागा के) फ़ैन मुझे जान से मारने की धमकी देना बंद करेंगे. यह कहना हास्यास्पद है कि मैं लेडी गागा के लिए ख़तरा हूँ. अगर उसके प्रशंसक उसकी मदद करना चाहते हैं तो बेहतर है कि वो उसके एलबम खरीदें.”स्टाइल्स कहते हैं कि उनके बैंड के प्रशंसक “जोशीले” हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक फ़ायदा ये है कि आप उनके संग संवाद कर सकते हैं. जब मैं छोटा था तो सोच भी नहीं सकता था कि जिसे मैं रेडियो पर सुनता हूँ वो मेरी ट्वीट का जवाब दे सकता है.”स्टाइल्स मानते हैं कि “हमें सुरक्षा को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा और सोशल मीडिया पर कुछ लिखते समय समझदारी दिखानी होगी.”'वन डायरेक्शन' पहला ब्रिटिश एक्ट है जो अपने पहले ही एल्बम से अमरीकी बिलबोर्ड में चोटी पर पहुँच गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh