-कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार गया था चंडीगढ़

-चोरों ने अलमारी में रखा नकदी व लाखों जेवरात पर हाथ किया साफ

PRAYAGRAJ: नैनी एरिया में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस उनके आगे बौनी साबित हो रही है। एरिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पब्लिक खुद को अनसेफ फील कर रही है। बुधवार देर रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के गहने और कीमती सामान पा कर दिया। सुबह होने पर जब घर मालिक को जानकारी तो वह अपने घर के लिए चल दिए। हालांकि सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस जांच-पड़ताल कर वापस लौट गई।

पीएसी कॉलोनी में चोरी

नैनी एरिया के पीएसी कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना ने पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पुलिस अभी तक पूर्व में हो चुकी आधा दर्जन चोरियों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक कॉलॉनी के रहने वाले राजकुमार अरोरा त्रिवेणी स्ट्रक्चरल कंपनी से रिटायर्ड है। वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। उनके घर पर ताला बंद था। बुधवार देर रात चोरों ने मकान के बाहरी हिस्से का ताला तोड़ा। अंदर का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। यहां कमरे में रखी आलमारी के लॉक को तोड़कर करीब 50 हजार नकदी और तीन लाख के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। सुबह होने पर जब नौकरानी साफ-सफाई और पेड़ों में पानी देने के लिए पहुंची तो उसने ताला टूटा देखा और मालिक को सूचना कर दी।

Posted By: Inextlive