कभी-कभी क्रिकेट में कुछ एेसा हो जाता जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। श्रीलंका आैर इंग्लैंड के बीच चल रहे एक टेस्ट में एक गेंदबाज 40 परसेंट गेंदें नो बाॅल फेंक गया आैर अंपायर को पता ही नहीं चला।


कानपुर। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच कोलंबो में जारी टेस्ट मैच एक गेंदबाज को लेकर सुर्खियों में आ गया। इस मैच में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज लक्षण संदाकन ने खूब नो बाॅल फेंकी, हैरानी तो तब होती है जब ऑन फील्ड अंपायर सुंदराम रवि उनकी गलत गेंदबाजी को पहचान नहीं पाए। इसका खुलासा तब हुआ जब लक्षण ने इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स को दो बार आउट किया मगर दोनों गेदें नो बाॅल थीं। लक्षण ने स्टोक्स को पहले 22 और फिर 32 रन पर पवेलियन लौटा दिया था मगर थर्ड अंपायर ने जब चेक किया तो यह नो बाॅल थी। इसके बाद स्टोक्स को वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। 40 परसेंट गेंदें नो बाॅल फेंकी
इस पूरे प्रकरण के बाद श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज लक्षण की गेंदबाजी चर्चा का विषय बन गई। फिर उनकी गेंदबाजी का एनालिसिस किया गया। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी की मानें तो लक्षण ने दिन के शुरुआती स्पेल में करीब 40 परसेंट गेंदें नो बाॅल फेंकी थीं मगर अंपायर रवि को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इसकी वजह है लक्षण का अजीबोगरीब एक्शन जिसके चलते ऑन फील्ड अंपायर उनके फ्रंट फुट को देख नहीं पाते। ये तो स्टोक्स का विकेट गिरा था तब जाकर लक्षण की नो बाॅल का खुलासा हुआ वरना वह पूरे मैच में नो बाॅल फेंकते रहते।क्या थी इसकी वजहश्रीलंका स्पिन बाॅलिंग कोच पियल विजेतुंगे भी अपने गेंदबाजों के इस 'नो बाॅल' प्रकरण से काफी परेशान हैं। वह कहते हैं, 'इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह लगातार नो बाॅल का मामला शायद पहली बार देखने को मिला है। लक्षण के साथ पहली बार ऐसा हुआ है। ऐसा लगता है वह विकेट पर अधिक उछाल के लिए कुछ अलग प्रयास कर रहे थे जिसके चलते उनका पैर लाइन से बाहर जा रहा था।'टी-20 : गेंदबाज पति की हो रही थी पिटाई, तो बल्लेबाज पत्नी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत ले आईमैच जीतने के बाद बंद कमरे में क्या करते हैं भारतीय खिलाड़ी, सामने आई तस्वीर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari