- अनलॉक 1 के 10वें दिन लालबाग एरिया का एक्यूआई बढ़ा - ओवरऑल राजधानी का एक्यूआई 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर lucknow@inext.co.in LUCKNOW अनलॉक 1 के 10वें दिन वैसे तो ओवरऑल राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया लेकिन लालबाग एरिया में हवा की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई. यहां का ए

- अनलॉक 1 के 10वें दिन लालबाग एरिया का एक्यूआई बढ़ा

- ओवरऑल राजधानी का एक्यूआई 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

LUCKNOW अनलॉक 1 के 10वें दिन वैसे तो ओवरऑल राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया, लेकिन लालबाग एरिया में हवा की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 230 से अधिक दर्ज किया गया है जबकि अलीगंज और गोमतीनगर का एक्यूआई 150 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के नीचे दर्ज किया गया है।

राजधानी के एक्यूआई में उछाल

अनलॉक 1 की बात की जाए तो 5 जून से 10 जून तक राजधानी के एक्यूआई में लगातार इजाफा हो रहा है। 9 जून को जहां एक्यूआई 174 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। वहीं बुधवार को एक्यूआई 200 माइकोग्राम प्रति घनमीटर रहा। अब अगर इसके ऊपर एक्यूआई जाता है तब माना जाएगा कि हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है।

शहर के इलाकों की स्थिति

51-100 संतोषजनक

101-200 मॉडरेट

201-300 खराब

301-400 बेहद खराब

401-500 गंभीर स्थिति

गोमतीनगर, अलीगंज की बात की जाए तो फिलहाल दोनों ही एरिया का एक्यूआई बेहतर बना हुआ है। अभी तक उक्त एरिया का एक्यूआई 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर का आंकड़ा नहीं पार किया है। वहीं तालकटोरा एरिया के एक्यू्आई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

वाहनों का बढ़ा लोड

राजधानी में लगभग सबकुछ अनलॉक हो गया है। इसकी वजह से भी एक्यूआई के ग्राफ में धीरे-धीरे उछाल देखने को मिल रही है। अगर यही स्थिति रही तो अगले सप्ताह तक सभी एरिया का एक्यूआई 200 के पार पहुंच सकता है। वहीं राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई भी 250 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर का आंकड़ा टच कर सकता है।

बाक्स

एक्यूआई एक नजर में

तारीख एक्यूआई

10 जून 200

9 जून 174

8 जून 82

7 जून 62

6 जून 79

5 जून 88

3 जून 119

2 जून 96

1 जून 84

कहां कितना एक्यूआई

5 जून

अलीगंज-70

गोमतीनगर-45

लालबाग-63

तालकटोरा-175

6 जून

गोमतीनगर-58

लालबाग-55

तालकटोरा-123

7 जून

अलीगंज-66

गोमतीनगर-71

लालबाग-55

तालकटोरा-55

8 जून

अलीगंज-67

गोमतीनगर-62

लालबाग-97

तालकटोरा-103

9 जून

अलीगंज-120

लालबाग-210

तालकटोरा-191

10 जून

अलीगंज-139

गोमतीनगर-146

लालबाग-240

बाक्स

एक्यूआई का आंकड़ा 1 मई से 22 मई

दिनांक एक्यूआई

22 मई 159

21 मई 134

20 मई 179

19 मई 104

18 मई 154

9 मई के बाद 100 पार

लॉकडाउन 3 अर्थात 9 मई के बाद से ही एक्यूआई स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक हो गया। सिर्फ 11 मई 93 और 14 मई को 94 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एक्यू्आई दर्ज किया गया। जैसे-जैसे सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ती जाएगी, उसी तर्ज पर एक्यूआई स्तर में भी इजाफा होगा।

लॉकडाउन में यह रही शहर की हवा की स्थिति

लॉकडाउन का फेस वन समय- 25 मार्च से 14 अप्रैल

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन वन की घोषणा की थी। इस दौरान 25 मार्च को सबसे अधिक 220 एक्यूआई थी जबकि 29 मार्च को सबसे कम 58 एक्यूआई थी।

लॉकडाउन का फेस टू समय 15 अप्रैल से 3 मई

लॉकडाउन के दूसरे फेस में 17 अप्रैल को सबसे अधिक 167 एक्यूआई रहा जबकि 27 अप्रैल को सबसे कम 60 एक्यूआई रहा।

लॉकडाउन का फेस थ्री समय 4 मई से 17 मई

लॉकडाउन के थ्री फेस में 15 मई को सबसे अधिक 154 एक्यूआई रहा जबकि 6 मई को सबसे कम 55 एक्यूआई रहा।

बाक्स

कभी 400 पहुंचा था आंकड़ा

अक्टूबर-नवंबर 2019 की बात की जाए तो राजधानी में पॉल्यूशन का ग्राफ 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पार कर गया था। नवंबर में तो दिल्ली और नोएडा से ज्यादा पॉल्यूशन राजधानी लखनऊ में दर्ज किया गया था। पूरे देश में पॉल्यूशन के मामले में लखनऊ और कानपुर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर तक पहुंच गए थे।

बाक्स

कुछ इस तरह समझें

एक्यूआई स्तर श्रेणी

0-50 गुड

Posted By: Inextlive