बीते कई दशकों से लगातार विश्‍व क्रिकेट को संचालित करता आया ICC अब शायद न रहे। जी हां आपने सही सुना पूर्व आईपीएल कमिश्‍नर ललित मोदी की मानें तो ICC का विकल्‍प खुल चुका है और इंटरनेशनल क्रिकेट की नई गवर्निंग बॉडी का ब्‍लू प्रिंट तैयार हो गया है।

एक और क्रिकेट सिस्टम
पिछले कुछ महीनों से विवादों में घिरे ललित मोदी ने ICC के खात्मे को इंतजाम कर लिया है़। दरअसल मोदी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट की नई गवर्निंग बॉडी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। मोदी का दावा है कि ये बॉडी ओलंपिक से भी जुड़ी होगी जिसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक में भी जगह मिल सकेगी। इस नए क्रिकेट सिस्टम का ब्लू प्रिंट तैयार है उस पर काम होना बाकी है। हालांकि इस दौरान मोदी ने पहली बार स्वीकारा कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। इससे पहले मोदी हमेशा टालते आते रहे हैं।

ICC से कभी खुश नहीं रहे मोदी

आपको बताते चलें कि ललित मोदी ICC को हमेशा सवालों के घेरे में खड़ा करते रहे हैं। पिछले काफी समय से वह इस गवर्निंग बॉडी की आलोचना करते रहे हैं। मोदी का मानना है कि इंटरनेशन क्रिकेट पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही दबदबा रहता है जोकि गलत है। मोदी कहते हैं कि, क्रिकेट को जिस तरह से चलाया जा रहा है वो सही नहीं है। इससे बेहतर विकल्प बनाया जा सकता है। फिलहाल मोदी को इस नए सिस्टम को तैयार करने में सालों लग गए।

वनडे मैच हो जाएंगे गायब

मोदी के इस नए सिस्टम पर गौर करें, तो यह ICC के क्रिकेट कैलेंडर से काफी अलग है। इसमें सिर्फ टेस्ट और टी-20 मैच होंगे, जबकि वनडे के लिए कोई जगह नहीं रखी है। मोदी का मानना है कि, आज के माहौल में वनडे पूरी तरह से बेकार है। लोगों को सिर्फ टी-20 और टेस्ट मैच ही पसंद आते हैं। फिलहाल मोदी इस सिस्टम को ओलंपिक से भी जोड़ना चाहते हैं। जिसके चलते ओलंपिक में भी क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा सकेगा।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari