एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि ललित मोदी ने सुषमा स्‍वराज के पति स्‍वराज कौशल को अपनी कंपनी इंडोफिल में अल्‍टरनेट डायरेक्‍टर बनने का मौका दिया था। इसे स्‍वराज कौशल ने ठुकरा दिया।


फिर हुआ स्वराज कौशल पर हमलाविदेशमंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि ललित मोदी ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को अपनी कंपनी इंडोफिल का डायरेक्टर बनने का न्योता दिया था। लेकिन कौशल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। टीवी चैनल के अनुसार मोदी ने कौशल से अल्टरनेट डायरेक्टर बनने का ऑफर दिया था। इसके तहत मोदी की अनुपस्थिति में कंपनी की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ जानी थी। बीजेपी ने किया बचाव


बीजेपी ने इस मामले पर स्वराज का बचाव करते हुए कहा है कि जब टीवी चैनल स्वयं ही बता रहा है कि ललित मोदी के ऑफर को स्वीकार ही नहीं किया गया है तो विवाद किस बात का है। बीजेपी स्पोक्सपर्सन जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि स्वराज कौशल ने कभी भी ललित मोदी के साथ अपने प्रोफेशनल संबंधों को नहीं छुपाया है। वरुण ने किया इंकार

ललित मोदी ने कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता वरुण गांधी के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि वरुण गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी से 375 करोड़ की डील करके सभी आरोपों को खत्म किए जाने का ऑफर दिया था। इस ट्वीट के बाद वरुण गांधी ने कहा कि उनकी ललित मोदी से मुलाकात जरूर हुई थी लेकिन किसी भी तरह की डील नहीं हुई थी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra