-इंस्पेक्टर लालकुर्ती पर बरसे शहर विधायक

-पुलिस को सबक सिखाने की दी चेतावनी

Meerut लालकुर्ती थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक सांड की जहर देकर हत्या करने और एक अन्य को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में कोताही को लेकर शहर विधायक इंस्पेक्टर पर जमकर बरसे। इस दौरान विधायक के साथ पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओ ने थाने में जमकर हंगामा किया।

इंस्पेक्टर को घेरा

पशुओं को नशे के इंजेक्शन लगाने वालों को बिना कार्रवाई के छोड़ने पर विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी का पारा हाई हो गया। उन्होने समर्थकों के साथ लालकुर्ती थाने पर पहुंचकर इंस्पेक्टर का घेराव किया। आरोप लगाया कि पुलिस गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ खुद तो कोई कार्रवाई नहीं करती उल्टा अगर पब्लिक किसी को दबोचकर पुलिस को सौंपती है तो उसे भी सेटिंग के बाद थाने से छोड़ दिया जाता है।

सुधर जाओ, वरना जनता सुधार देगी

उन्होने इंस्पेक्टर को सुधरने की नसीहत दी। इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद ही कार्यकताओं ने थाना छोड़ा।

Posted By: Inextlive