RANCHI: लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। लालू प्रसाद यादव की ओर से हस्तक्षेप जमानत याचिका दायर की गई थी। वह चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत के आधार पर अदालत से जमानत मांगी थी।

बाहर इलाज कराना चाहते हैं लालू

पिछले कुछ हफ्तों से लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी। लालू यादव ने बीमारी होने का हवाला दिया था। उनका कहना है कि वो रांची से बाहर इलाज कराना चाहते हैं। 2 जनवरी की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लालू की जमानत का पक्ष रखा था।

हाईकोर्ट ने फैसले को रखा था सुरक्षित

4 जनवरी को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हुई थी। तब हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मालूम हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के देवघर, दुमका और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से सजा हुई है। हस्तक्षेप जमानत याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया गया था कि लालू कई बीमारियों से ग्रसित हैं। जिनका इलाज वह बाहर रहकर कराना चाहते हैं। पिछले एक साल से वह जेल में बंद हैं।

Posted By: Inextlive