राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। लालू इस समय रांची के रिम्स में भर्ती हैं। डाॅक्टराें के मुताबिक अगर जल्द आराम नहीं हुई तो उन्हें दूसरे अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा।

ranchi@inext.co.in
RANCHI: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।  रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन के डॉंक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लालू की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उनके पांव में घाव हो गया है। इस वजह से लालू को चलने में भी परेशानी हो रही है। फिलहाल एंटिबायोटिक डोज भी बढ़ा दिया गया है। अभी डॉक्टर लालू की स्थिति रिकवर होने का इंतजार कर रहे हैं।

बाहर किसी बड़े अस्पताल में ले जाना चाहिए

अगर तीन-चार दिनों में स्थिति कंट्रोल नहीं हुई तो किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। जहां तक डायलिसिस की बात आ रही थी, फिलहाल डायलिसिस की जरूरत नहीं है। इधर लालू प्रसाद का हाल-चाल जानने के लिए शनिवार को एनसीपी के महासचिव डीपी त्रिपाठी और पटना जिले की मसौढ़ी विधायक रेखा देवी रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे। रेखा देवी ने लालू की स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए लालू को बाहर किसी बड़े अस्पताल में ले जाना चाहिए।

नीतीश कुमार ने फोन पर पूछा लालू का हाल-चाल, तेजस्वी बोले 'लेट कर्टसि काॅल'

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान, राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

Posted By: Shweta Mishra