चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद नेता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं लेकिन वह यहां पर 'दरबार' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन पर जेल मैनुअल का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है।


रांची (एएनआई)। राजद नेता बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी और वर्तमान में यहां के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। इलाज के दौरान वह वहां पर 'दरबार' लगा रहे हैं। ऐसे में उनके इस कदम का विरोध हो रहा है। झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को आरोप लगाया कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव 'दरबार' लगाकर जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लालू यादव की एक तस्वीर भी पोस्ट करते हुए कहा कि जेल मैनुअल का खुलेआम उल्लंघन। पूर्व (बिहार) के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का दरबार कोरोना काल में भी सुशोभित हो रहा है। लालू प्रसाद यादव मोबाइल पर बात भी कर रहें
इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इस दाैरान लालू प्रसाद यादव मोबाइल पर बात भी कर रहे हैं।झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी कार्रवाई करें। बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया है और 14 साल की कैद की सजा मिली है। झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोप में कैद लालू प्रसाद ने अब तक अपनी सजा का एक बड़ा हिस्सा रिम्स में इलाज कराकर बिताया है।

Posted By: Shweta Mishra