दुनिया के मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग को टूर डे फ्रांस के सात खिताबों से वंचित कर दिया है. ये फैसला अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग यूनियन ने लिया है.

साइकिलिंग यूनियन के प्रमुख पैट मैक्वैड ने अमरीकी एंटी डोपिंग एजेंसी यूसाडा के जांच नतीजों को स्वीकार करते हुए कहा है कि, "लांस आर्मस्ट्रॉन्ग की साइक्लिंग में अब कोई जगह नहीं है."

पैट मैक्वैड ने इसे साइकिलिंग के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि एक अगस्त 1998 से पहले आर्मस्ट्रांग ने जो भी खिताब अपने नाम किए थे, उन्हें उनसे वंचित कर दिया गया है और उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कुछ हफ्ते पहले अमरीका की डोपिंग-निरोधी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि आर्मस्ट्रॉन्ग और उनकी टीम बड़े पैमाने पर डोपिंग में लिप्त थी।

संन्यास

आर्मस्ट्रांग ने साल 2011 में खेल से औपचारिक रुप से संन्यास ले लिया है। अमरीका के लांस आर्मस्ट्रॉंन्ग की गिनती दुनिया के सबसे सफल साइकिल चालकों में होती है। आर्मस्ट्रॉंन्ग ने साइकिल रेस में बेहद मुश्किल माने जाने वाली टुअर डे फ्रांस रैली सात बार जीती है जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

साल 1996 में ये पता चलने पर कि उन्हें कैंसर है, आर्मस्ट्रॉंग ने हिम्मत नहीं हारी और बेहद दर्दनाक कीमोथेरेपी करवाई और 1998 में पूरी तरह स्वस्थ होकर साइक्लिंग ट्रैक में दोबारा उतरे। उनकी वापसी शानदार रही और वो 1999 से 2005 तक खेल में छाए रहे। इस दौरान उन्होंने सात बार टुअर डे फ्रांस रैली जीती।

Posted By: Inextlive