साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लांस क्लूजनर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है।

कानपुर। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को अफगानिस्तान टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।क्लूसनर पूर्व कोच फिल सिमंस की जगह लेंगे जिनका 18 महीने का कार्यकाल आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के साथ ही खत्म हो गया था। वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते अफगान क्रिकेट में काफी बदलाव किया गया। इससे पहले टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज राशिद खान को सभी फाॅर्मेट में कप्तान बनाया गया था। एसीबी के सीईओ लुटिउल्लाह स्टानिकजई ने कहा, 'लांस क्लूजनर क्रिकेट की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम है। हमारे खिलाड़ियों को एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में उनके काफी कुछ सीखने को मिलेगा।'

Former South Africa all-rounder Lance Klusener has been appointed as new Head Coach by the Afghanistan Cricket Board.
Read more: https://t.co/oMxqse76NG@Farhan_YusEfzai pic.twitter.com/pLsCLNDlhU

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) 27 September 2019


क्लूजनर को उम्मीद अफगानिस्तान को बनाएंगे बेस्ट टीम
अफगानिस्तान टीम के हेड कोच बनने के बाद क्लूजनर काफी एक्साइटेड हैं। पहले जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके क्लूजनर ने नियुक्ति के बाद कहा, 'मैं विश्व क्रिकेट में कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ काम करने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है और ये ऐसी टीम है जो निडर होकर खेलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि कड़ी मेहनत के साथ हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं।'

JUST IN: Former South Africa all-rounder Lance Klusener has been appointed as Afghanistan's head coach. pic.twitter.com/2mQa6kvKVG

— ICC (@ICC) 27 September 2019


साउथ अफ्रीका के लिए खेले 220 मैच
साउथ अफ्रीका के लिए 220 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले लांच क्लूजनर एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। क्लूजनर ने बतौर मिलिट्री मैन अपने करियर का आगाज किया था मगर बाद में वह क्रिकेटर बन गए। दरअसल 19 साल की उम्र में क्लूजनर ने तीन साल के लिए आर्मी ज्वाॅइन की थी। वह इंफेंट्री या आर्टिलरी में नहीं बल्कि इंटेलीजेंस विभाग में थे। खैर किस्मत को कुछ और मंजूर था, आर्मी से लौटकर क्लूजनर ने क्रिकेट में कदम रखा और 1996 में साउथ अफ्रीका के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 171 वनडे खेले जिसमें 3576 रन बनाए और 192 विकेट लिए। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 49 मैच खेलकर 1906 रन और 80 विकेट अपने नाम किए।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari