जमीन आवंटन से पहले जमकर हंगामा, आधा घंटे बाधित रही प्रक्रिया

ALLAHABAD: मेला एरिया में तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2ाक चौक के लिए जमीन आवंटन का काम होना था। इसके लिए मेला अधिकारी राजीव कुमार राय के साथ 2ाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री महामंडेलश्वर संतोषदास दर्जनों संन्यासियों के साथ मेला क्षेत्र में पहुंचे। इसकी जानकारी दूसरे गुट के महामंडलेश्वर माधवदास को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। उनका कहना था कि उनकी अगुवाई में जमीन का आवंटन किया जाए। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर नोकझोक व गाली गलौज हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। इसकी वजह से आधा घंटे तक जमीन आवंटन की प्रक्रिया बाधित रही।

50 संन्यासियों को जमीन आवंटित

बवाल शांत होने के बाद दोपहर एक बजे मेला अधिकारी की अगुवाई में संन्यासियों को जमीन आवंटित की गई। पहले दिन 2ाक चौक व्यवस्था समिति के अन्तर्गत आने वाले 50 मुकामधारियोंको जमीन आवंटित की गई। शेष बचे 170 मुकामधारियों को 17 दिस6बर को जमीन आवंटित की जाएगी। इसके लिए स5ाी मुकामधारियों को पूर्वान्ह 11 बजे बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive