- एसडीएम सदर कर चुके हैं जमीन का निरीक्षण

- कहा जल्द सीबीएसई से की जाएगी बात

- 20 अन्य विभागों ने भी की है जमीन की डिमांड

DEHRADUN:

किराए के भवन में चल रहे सीबीएसई दून रीजन को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह ने बताया कि उन्होंने साइट पर जाकर जगह का निरीक्षण कर लिया है। अब सीबीएसई को भी एक बार साइट पर बुलाकर जमीन के प्रकरण को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन को करीब ख्0 विभागों की ओर से जमीन की डिमांड की गई है। लेकिन सीबीएसई को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए वे प्रमुखता से काम कर रहे हैं।

दोबारा शुरू हुई कवायद

सालों से जमीन की तलाश में लगे सीबीएसई को जल्द ही देहरादून में जमीन उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। दरअसल दून विश्वविद्यालय के पास मोथरोवाला के पास फ् एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की सीबीएसई की डिमांड पर प्रशासन की ओर से एसडीएम ने जगह पर जाकर निरीक्षण कर लिया है। एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिस जगह पर सीबीएसई ने फ् एकड़ जमीन की डिमांड की है, वहां करीब ख्0 अन्य विभागों ने भी सरकारी भवन के लिए डिमांड की है। हालांकि उन्होंने कहा कि सीबीएसई को जमीन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता में है। गौर हो कि ब् साल से देहरादून में जमीन तलाश रही सीबीएसई को पूर्व सीएम और सांसद ने भी जमीन दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर सिफारिश की है। इसके अलावा सरकार से कई बार सीबीएसई ने अपने स्तर से पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार से मदद मांगी है।

मोथरोवाला के पास जमीन का निरीक्षण किया जा चुका है। जल्द ही सीबीएसई के अधिकािरयों से बात की जाएगी।

प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सदर

Posted By: Inextlive