क्राइम ब्रांच की टीम ने कर्नलगंज एरिया से किया अरेस्ट ALLAHABAD: झूंसी के कटका स्थित रेलवे की बेशकीमती जमीन घोटाले के मामले में पुलिस धीरे-धीरे आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है। प्रकरण में छह लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। बाकी लोगों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एक पूर्व लेखपाल को भी कर्नलगंज एरिया से दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही मसले से जुड़े लोगों में खलबली फैल गई। छह लोग भेजे जा चुके हैं जेल बतादें कि विभागीय अफसरों व कर्मचारियों की मिली भगत से कटका स्थित रेलवे की करोड़ों की जमीन में लंबा खेल किया गया था। जब तक यह मामला दबा रहा सभी चैन की बंशी बजाते रहे। अचानक प्रकरण प्रकाश में आया तो उनकी नींद हराम हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने भी सक्रियता दिखाई शुरू कर दी थी। रेलवे की इस जमीन के प्रकरण में तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। मामले से जुड़े बाकी के संदिग्धों व आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस से जुड़े पूर्व लेखपाल धर्मपाल यादव को भी कर्नलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल की गिरफ्तारी होते ही रेलवे के कई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने कहा कि कुछ और लोग टारगेट पर हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive