- 21 दिसंबर को बांसवाड़ा में पहाड़ी दरकने से 8 मजदूरों की हो गई थी मौत

- हाईवे पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का चल रहा है काम, तीन घंटे बाद आवाजाही के लिए खोला जा सका हाईवे

RUDRAPRAYAG: बांसवाड़ा में बुधवार सुबह पहाड़ी दरकने से मलबा केदारनाथ हाईवे पर आ गया। इससे हाईवे बंद हो गया। मलबे के नीचे एक जेसीबी मशीन भी दब गई, जेसीबी चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया जा सका। इससे पहले इसी स्थान पर 21 दिसंबर को पहाड़ी दरकने से आठ मजदूरों की मौत हो गई थी।

पहाड़ी से हाईवे पर आया मलबा

रुद्रप्रयाग से 26 किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पहाड़ी से मलबा आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। मलबे में जेसीबी मशीन भी दब गई, ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। मलबा आने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे के दोनों ओर पॉकलैंड मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया। लगभग साढ़े ग्यारह बजे मलबा हटा दिया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। पिछले हफ्ते इसी स्थान पर पहाड़ी दरक गई थी, जिससे आठ मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। इन दिनों ऑलवेदर रोड के निर्माण के कारण सड़क की कटिंग का कार्य किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive