- बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास लैंड स्लाइडिंग से 50 मीटर हाईवे क्षतिग्रस्त

- भूस्खलन से पांच भवन, ट्रक, कार और जेसीबी मलबे में दबी, लोगों ने भागकर बचाई जान

GOPESHWAR: बद्रीनाथ हाईवे पर थर्सडे को नंदप्रयाग के पास लैंड स्लाइडिंग से 50 मीटर हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। लैंड स्लाइडिंग से पांच भवन, एक ट्रक, एक कार, एनएच की जेसीबी मशीन मलबे में दबी है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। भवनों में रह रहे लोग व राहगीरों ने भागकर जान बचाई। हाईवे के दो दिनों तक बंद रहने की संभावना जताते हुए पुलिस ने चमोली व कर्णप्रयाग से रूट पोखरी के लिए डाइवर्ट कर दिया है। हालांकि बड़े लोडेड वाहन इस मार्ग पर फिलहाल नहीं भेजे जाएंगे।

चौड़ीकरण का चल रहा था काम

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर इन दिनों चारधाम परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। कार्य के दौरान यहां पर नया लैंड स्लाइडिंग जोन उभर आया है, जिससे हाईवे बार बार बाधित हो रहा है। थर्सडे को हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान शाम 4:50 बजे अचानक एक बड़ी चट्टान खिसककर हाईवे को तबाह करते हुए नंदप्रयाग देबखाल मार्ग तक खिसक गई। लैंड स्लाइडिंग से झूलाबगड़ में पांच आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। मनोज कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश, राजेंद्र कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश का भवन पूरी तरह मलबे में दबा हुआ है। बिजेंद्र पुत्र नंदकिशोर के भवन को क्षति पहुंची है। संदीप पेंटर व ओमप्रकाश के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने बताया कि इन सभी नगर पालिका के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इन भवनों में 30 से अधिक लोग रहते हैं। यहां पर रामनगर से सीमेंट लेकर आया ट्रक व एक मारुति कार भी मलबे, बोल्डरों के नीचे दब गई। मलबा आने से पहले ही खतरे को भांपते हुए लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लैंड स्लाइडिंग के दौरान झूलाबगड़ नंदप्रयाग में अफरातफरी का माहौल रहा। यहां पर ऋषिकेश-बद्रीनाथहाईवे का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि दो दिनों तक हाईवे पर आवाजाही ठप रहेगी। हाईवे लैंड स्लाइडिंग से जमींदोज होने के चलते प्रशासन से वाहनों की आवाजाही का रूट डायवर्ट किया है। सड़क खुलने तक छोटे वाहन नंदप्रयाग देबखाल व कर्णप्रयाग पोखरी मार्ग से आवाजाही करेंगे। इस रूट पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने कहा कि भूस्खलन में कोई हताहत नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त भवनों को खाली कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

Posted By: Inextlive