- शहर और ग्रामीण के 26 थानों में से 3 लैंडलाइन की सर्विस खत्म

- आई नेक्स्ट के चेकअप में लैंडलाइन की हकीकत आई सामने

GORAKHPUR: सिटी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस क्राइम कंट्रोल के दावे भी कर रही है। शासन स्तर पर पुलिसिंग को बेहतर और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं, बावजूद इसके, घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहरी हो या फिर ग्रामीण इलाका, आपराधिक घटनाओं से कोई भी अछूता नहीं है। सिटी का पुलिसिंग सिस्टम पूरी तरह टेलीफोन और सीयूजी पर बेस्ड हो चुका है। हालत यह है कि फोन की घंटी तो बजती है, लेकिन जिम्मेदारों को फोन उठाने तक की फुर्सत नहीं है। लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए आई नेक्स्ट ने जब पड़ताल की, तो पुलिसिया लापरवाही की पोल खुलती नजर आई। सिटी के 26 थानों में से 3 लैंडलाइन फोन आउट ऑफ सर्विस मिले, तो वहीं पांच थानों में फोन ही नहीं उठा। जिन थानों में बेसिक फोन लगाए गए है, उन्हें लावारिस हाल में छोड़ दिया गया है। इनका बिल टाइम से जमा नहीं किया जाता, जिससे यह काफी दिनों से बंद हैं।

यह नंबर स्थाई रूप से सेवा में नहीं है

आई नेक्स्ट रिपोर्ट ने सोमवार को जिले और आसपास के थानों में कॉल कर हकीकत जानने की कोशिश की। सबसे पहले रिपोर्टर ने अपने मोबाइल फोन से करीब 12.15 बजे कोतवाली थाने के बेसिक फोन नंबर 0551-2200354 पर कॉल की, तो यहां फोन मिलाते ही घंटी बजने के बजाए यह नंबर स्थाई रूप से सेवा में नहीं है' मैसेज सुनाई देने लगा। इसके बाद कैंट के फोन नंबर 2200169 और राजघाट फोन नंबर 2531056 भी सेम मैसेज सुनाई दिया।

सुनाई नहीं देता, सीयूजी पर दर्ज कराएं शिकायत

कुछ थानों में स्थाई रूप से सेवा न होने से निराश आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब शाहपुर थाने के बेसिक फोन नंबर 0551-2500738 पर 12.20 पर कॉल की। पहले तो घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठा। कई बार फोन मिलाने के बाद एक पुलिसकर्मी ने फोन उठाया। कुछ देर तक हैलो-हैलो करने के बाद उधर से आवाज आई कि 'भाई साहब घंटी बजती है, लेकिन सुनाई नहीं देता। आग्रह है कि अपनी बात सीयूजी नंबर पर दर्ज कराएं। इसके बाद लगभग 12.21 पर कॉल की गई। इस दौरान आवाज सुनाई दी कि कृपया यह नंबर मौजूद नहीं है।

पांच थानों का नहीं उठा फोन

12.26 बजे आई नेक्स्ट दफ्तर से कैंम्पियरगंज थाने के बेसिक फोन नंबर 05524-248357, 12.30 बजे सहजनवां फोन नंबर 2700133, 12.36 बजे झंगहा 2731458, 12.48 बजे गगहा 05525-235800, 12.57 पर गोला 05525-231362 कॉल की गई, लेकिन कई बार घंटी बजने के बाद भी फोन पिक नहीं हुआ।

ग्रामीण थाने में तो हाल है बेहाल

दोपहर के 12.38 बजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने पिपराइच थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन लगाया। इस दौरान फोन व्यस्त मिला। थोड़े-थोड़े देर के अंतराल के बाद करीब चार बार कॉल की गई, लेकिन बार-बार नंबर व्यस्त है, मैसेज दे रहा था। थोड़ी देर बाद कॉल की गई तो यही स्थिति रही। इसके बाद 12.55 पर बेलघाट थाने को कॉल किया, तो बेसिक फोन पर न तो घंटी बजने की आवाज ही सुनाई दी और न ही फोन उठा। गोरखपुर के थानों में इमरजेंसी के दौरान अगर कोई कॉल करने की सोचे भी तो जब तक उसकी कंप्लेन दर्ज होगी, तब तक तो शातिर फरार हो चुके होंगे।

इन थानों में मिले कॉल

तिवारीपुर थाना - 12.17 बजे - 2242488

गोरखनाथ थाना - 12.22 बजे - 2255057

चिलुआताल थाना- 12.23 बजे- 2261718

महिला थाना- 12.25 बजे - 2200704

पीपीगंज थाना- 12.28 बजे- 2762373

हरपुर बुदहट- 12.33 बजे- 2657195

चौरीचौरा- 12.34 बजे - 2526337

बड़हलगंज- 12.41 बजे- 05525-281057

बांसगांव- 12.44 बजे - 05521-230333

बेलीपार - 12.46 बजे- 05512-771100

खजनी- 12.53 बजे - 05521-251585

सिकरीगंज- 12.57 बजे - 05521-254120

उरुवा बाजार- 12.58 बजे - 05521-233380

बेसिक फोन में कभी-कभी दिक्कतें आ रही है। जो बेसिक फोन बंद है, उसे जल्द ही चालू करा दिया जाएगा। विभिन्न थानों की तकनीकी व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive