गुलाम कश्‍मीर के गिलगिट-बालटिस्‍तान इलाके में बीते रविवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश और भूस्‍खलन के चलते गिलगिट और बालटिस्‍तान का अन्‍य इलाकों से संपर्क कट गया है। भारी बारशि के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग लापता है। सेना ने राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है।


भूस्खलन के चलते हुआ भारी नुकसान गुलाम कश्मीर का गिलगिट-बालटिस्तान इलाका अब भी पाकिस्तान से कटा हुआ है। वहां पर हुई भारी बारिश के चलते 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कई लोग लापता हैं। भूस्खलन के चलते इलाके में भारी नुकसान का अंदेशा है। इलाकें में रविवार देर रात बारिश की शुरुआत हुई थी। बारिश पिछले कई दिनों से जारी है। चीन से सटे खैबर पख्तूनख्वा के पर्वतीय इलाके में भी भारी बारिश जारी है। भूस्खलन के चलते पाकिस्तान का चीन से सड़क संपर्क भी टूट गया है। काराकोरम राजमार्ग हुआ क्षतिग्रस्त फसे सैलानी


सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण काराकोरम राजमार्ग 50 से ज्यादा स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह राजमार्ग जिनजियांग में काशघर को गिलगिट व एबटाबाद से जोड़ता है। इस मार्ग 50 विदेशियों समेत सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।इलाके के रास्ते रुके होने की वजह से ग्र्रामीण इलाकों के लोगों के समक्ष भोजन का संकट पैदा हो गया है। 70 से ज्यादा लोग गिलगिट-बालटिस्तान इलाके में मरे हैं। जबकि 30 लोग खैबर पख्तूनख्वा इलाके में मारे गए हैं। इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप सेना कर रास्ता बनाने का प्रयास

इलाके की एक पनबिजली परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। सेना इलाके में पहुंच रास्ता बनाने के प्रयास में जुटी हुई है।सीमा कार्य संगठन के जवान भूस्खलन वाले इलाकों में पहुंचकर सड़क को दुरुस्त करने के काम में जुटे हुए हैं। बारिश थमने का इंतजार हो रहा है। आसमान साफ होने पर सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से फंसे हुए लोगों को निकाला जाएगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra