-पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को लिया हिरासत में

-तनाव बरकरार, पचास आरोपियों पर हुई कार्रवाई

विशारतगंज : धार्मिक आयोजन में डीजे बजाने को लेकर संडे की रात शिवनगर चम्पतपुर गांव में दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और आयोजन स्थल पर लगे डीजे को हटवा दिया। वहीं मंडे को दोनों पक्षों की ओर से दो लोगों का चालान कर पचास लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं गांव में तनाव बरकरार है।

शिकायत पर पहुंची पुलिस

शिवनगर चम्पतपुर गांव में रविवार रात धार्मिक कार्यक्रम के तहत डीजे बज रहा था। किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे के स्पीकर हटवा दिए। पुलिस के गांव से जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

दो का पुलिस ने किया चालान

सूचना पर दोबारा गांव पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मंडे पुलिस ने साबिर अली और सोनू सिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं सतीश, महावीर, विक्रम, विनीत सक्सेना, मोहम्मद इदरीश, साजिद अली, तौफीक, मेहंदी हसन आदि पर कार्रवाई की। थानाध्यक्ष सुजाउर रहीम ने बताया कि मामले में जरूरी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले पर पुलिस की नजर है।

Posted By: Inextlive