-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दूसरी बार होने जा रहा सेमिनार

ALLAHABAD: पिछले बीस वर्षो में लेजर ने चिकित्सा विज्ञान में सर्जरी के माध्यम से लेजर प्रेरित ब्रेक डाउन स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक से असंख्य रिसर्च किए गए हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में वर्ष 2010 में इस तकनीक पर देश-विदेश के वैज्ञानिक जुटे थे। अब सात वर्ष के अंतराल के बाद दूसरी बार विश्वविद्यालय में ही इस तकनीक पर सोमवार से तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह इंडिया में अपने तरह का दूसरा आयोजन होगा। यह जानकारी भौतिक विज्ञान विभाग के हेड प्रो। एके राय ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

कनाडा के विद्वान करेंगे उद्घाटन

भौतिक विज्ञान विभाग में इंटरनेशनल सेमिनार का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि कनाडा की अल्बर्टा विश्वविद्यालय के प्रो। राबर्ट फेदोजोवेज करेंगे। प्रो। राय ने बताया कि विशिष्ट अतिथि भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर के प्रो। शिवा उमापति होंगे। तीन दिवसीय सेमिनार में आधा दर्जन विदेशी विद्वानों का लेजर प्रेरित ब्रेक डाउन स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर व्याख्यान देंगे। साथ ही डेढ़ सौ से अधिक शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। वार्ता में मौजूद प्रो। केएन उत्तम ने बताया कि तकनीक पर आधारित सेमिनार में पुरातत्व, गुणवत्ता नियंत्रण व व्यवसायिक सुरक्षा पर किए जा रहे शोध पर विद्वान अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

Posted By: Inextlive