खतरनाक यॉर्कर फेंकने में माहिर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा पर एक साल का बैन लगा दिया है। मलिंगा ने बिना बोर्ड की अनुमति के मीडिया से बात कर ली। यही नहीं उन्‍होंने खेल मंत्री पर भी टिप्‍पणी की थी।


एक साल के लिए बाहरश्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को मंजूरी लिए बगैर मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोडऩे का दोषी पाया गया है और इसके चलते उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी। फिलहाल मलिंगा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुशासनात्मक जांच के बाद उन्हें अनुबंध तोडऩे का दोषी पाया गया और उन पर अपने अगले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जाएगा।मलिंगा ने स्वीकारी अपनी गलती


मलिंगा मंगलवार को बोर्ड की विशेष जांच समिति के सामने उपस्थित हुए। वहां उन्होंने अपने खिलाफ आरोप स्वीकार किए और फिर औपचारिक रूप से माफी मांगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से कहा गया, 'विशेष रूप से आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में उन पर एक साल का निलंबन लगाया गया और छह महीने के लिए निलंबित किया गया (यदि वह दोबारा इस तरह का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें छह महीने की अवधि के लिए दोबारा प्रतिबंधित कर दिया जाएगा) और उन्हें अगले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की 50 प्रतिशत फीस जुर्माने के तौर पर देनी होगी। क्रिकेट टीम से नाराज थे खेल मंत्री

यह जांच मलिंगा के अपने देश के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखरा के खिलाफ कुछ टिप्पणियां करने की वजह से शुरू की गई थी। मलिंगा ने लंदन में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से लौटने के बाद दो बार समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया। इन शर्तों के अनुसार वह एसएलसी के सीईओ से पूर्व मंजूरी लिए बगैर मीडिया में कोई बयान नहीं दे सकते हैं। श्रीलंका के चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने के बाद जयशेखरा ने खिलाडिय़ों के फिटनेस स्तर पर सवाल उठाए थे और कहा था कि भविष्य का चयन क्रिकेटरों की फिटनेस पर निर्भर करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा था और उसके खिलाडिय़ों ने कई कैच गिराए थे। इसके बाद मलिंगा ने खेल मंत्री के क्रिकेट ज्ञान का खुलेआम मजाक उड़ाया था और कहा था कि किसी भी मैच में कैच छूट सकते हैं। उन्होंने कहा था कि जब श्रीलंका ने लीग चरण में भारत को हराया था तो किसी ने भी फिटनेस का मसला नहीं उठाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari