Meerut: यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम देने से वंचित स्टूडेंट्स को एक और मौका मिल गया है। पांच अप्रैल से दस अप्रैल के बीच ही यह एग्जाम निपटा दिए जाएंगें। एग्जाम के लिए मेरठ में जीआईसी, जीजीआईसी माधवपुरम, खालसा इंटर कॉलेज, राम सहाय इंटर कॉलेज, परीक्षितगढ़ जीएसडीएम, कृषक इंटर कॉलेज मवाना, सीएवी इंटर कॉलेज मेरठ, नवजीवन किसान इंटर कॉलेज मवाना, एसएसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती सहित अन्य सेंटर बनाए गए हैं। सेंटर की सूची डीआईओएस कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है।

Posted By: Inextlive