बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इन्स्पायर साइंस कैम्प का समापन

ALLAHABAD: बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय छठेइन्स्पायर साइंस कैम्प का सैटरडे को समापन हो गया। अन्तिम दिन हरिशचन्द्र शोध संस्थान के प्रो। कल्याण चक्रवर्ती ने संख्या पद्धति तथा प्राइम नम्बर पर प्रस्तुति दी। वक्ता बीएचयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो। एके मिश्रा ने सायनो बैक्टीरिया व एजोला बैक्टीरिया पर बात रखी। बताया कि किस प्रकार ये बैक्टीरिया वातावरण में प्रकाश संश्लेषण तथा नाइट्रोजन फिक्शेसन में मदद करते हैं। यह भी बताया कि कैसे इनके प्रयोग से कृषि की पैदावर और बढ़ाई जा सकती है। इस अवसर पर मौजूद छात्रों को संस्थान की संरक्षिका जानकी देवी, माधुरी सिंह, निदेशक डॉ। सीपी सिंह, कृपाराम मिश्रा तथा प्रेसीडेंट बीबीएस गु्रप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स कुलदीप सिंह ने स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Posted By: Inextlive