नवरात्र के अंतिम दिन माता भगवती की अराधना में तल्लीन रहे भक्त, देवी दरबार में लगा रहा तांता

ALLAHABAD: नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को भक्तों ने मां के सिद्धीदात्री स्वरूप का पूजन किया। इसके साथ ही नौ दिनों से चल रहे व्रत की पूर्णाहुति हुई। कन्याओं को भोजन कराकर दान किया। नौ दिनों के व्रत में हुई भूल-चूक के लिए मां से क्षमा याचना की। सिद्धपीठ मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन-पूजन करने वाले जुटे रहे।

मां के स्वरूप ने किया मोहित

शक्तिपीठ ललितादेवी दरबार में मां के सिद्धीदात्री स्वरूप का श्रृंगार किया गया। मां कल्याणी देवी मंदिर में श्यामजी पाठक के नेतृत्व में शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां की आरती उतारी गई। रामनवमी का दिन होने से मां अलोपशंकरी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सिद्धपीठ मां खेमामाई का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने मां को पुष्प, फल एवं मिष्ठान अर्पित करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Posted By: Inextlive