अंतिम शाही स्नान पर एडीजी ने संभाली सुरक्षा और यातायात की कमान

श्रद्धालुओं की वापसी पर मेला क्षेत्र से शहर की स्थिति पर पल-पल लेते रहे खबर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम कुंभ मेले में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर तीसरा और अंतिम शाही स्नान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया। मेला क्षेत्र में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एटीएस और एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय थीं। मौनी अमावस्या स्नान पर भीड़ को देखते हुए एडीजी एसएन साबत ने खुद मोर्चा संभाला। उनके साथ आईजी मोहित अग्रवाल व डीआईजी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शाही स्नान शुरू होते ही पुलिस अधिकारी आखाडों के बीच पहुंचकर संत महात्माओं के स्वागत में जुट गए तथा अंतिम आखाड़ा स्नान तक मौजूद रहे।

अंतिम शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस अधिकारियों ने कमान अपने हाथों में ले ली। भीड़ को देखते हुए जगह-जगह डायवर्ट किया गया। देर रात एडीजी एसएसन साबत, आईजी मोहित अग्रवाल मेला क्षेत्र पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पैरामिलिट्री व आरएएफ के साथ पैदल पुरे मेला क्षेत्र का भम्रण किया। इस दौरान एडीजी लगातार सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारी ले रहे थे। वे आसपास की पार्किंग स्थलों पर भी गए और वहां वाहनों की स्थिति और सुरक्षा के प्रबंध देखे।

Posted By: Inextlive