इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच चल रही वर्तमान टेस्‍ट सीरीज के चौथे टैस्‍ट में विराट कोहली ने शानदार डबल सेंचुरी बनायी। उनके इस खेल का असर तमाम फैन के साथ क्रिकेट की शौकीन स्‍वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पर भी हुआ। लताजी ने एक गाना ट्वीट करके विराट को बधाई दी है।

कोहली को लताजी के रूप में मिला विराट फैन
इन दिनों चल रही भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के मुंबई में हुए चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरे शतक की जो दमदार इनिंग्स खेली है उसके फैंस मुरीद हो गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनके फैन्स की फेहरिस्त में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। ये नाम है इंडियन नाइटिंगेल कही जाने वाली फेमस सिंगर लता मंगेश्कर का। लता जी ने मुंबई टेस्ट में कोहली की पारी से इंप्रेस हो कर उन्हें अपना एक गाना डेडिकेट किया है।

Namaskar. Aaj 3rd match bahut aasani se hum jeet gaye.Main hamari puri team ka abhinandan karti hun.

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 12, 2016 

Khas taur se Virat Kohli Kohli ko badhaai deti hun jinhone 235 run banaaye.https://t.co/QtLWeBUFx9

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 12, 2016क्रिस गेल बोले: विराट कोहली की मौजूदा फार्म से कोई हैरानी नहीं...


ट्विटर पर किया पोस्ट
लता जी ने कोहली को बधाई देते हुए अपना एक गीत उन्हें ट्विटर पर पोस्ट किया। इस गीत के बोल थे 'आकाश के उस पार भी आकाश हैं'।अपने ट्वीट पर लता मंगेशकर ने लिखा कि वह इंडियन टीम को जीत की बधाई देती हैं और अपना यह गीत खासतौर पर कोहली को समर्पित कर रही हैं, जिन्होंने मुंबई टेस्ट में शानदार 235 रनों की पारी खेली। कोहली के इस बेहतरीन प्रर्दशन के कारण ही भारत मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 600 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर सका। इस मैच में भारत को एक पारी और 36 रनों से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ इंडिया अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। आखिरी टेस्ट 16 दिसंबर से चेन्नई में खेला जाना है।

लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth