बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। लता को उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

मुंबई (पीटीआई)। फिल्मी दुनिया की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई। उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी भतीजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी भतीजी रचना ने पीटीआई को बताया, 92 वर्षीय गायिका ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं और उनके लक्षण हल्के हैं।'

उम्र को देखते हुए आईसीयू में एडमिट
रचना ने आगे कहा, "वह माइल्ड कोविड पॉजिटिव है। उनकी उम्र को देखते हुए, डॉक्टरों ने हमें सलाह दी कि उन्हें आईसीयू में रहना चाहिए क्योंकि उन्हें निरंतर देखभाल की आवश्यकता है। और हम कोई मौका नहीं ले सकते। एक परिवार के रूप में, हम सबसे अच्छा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी 24X7 देखभाल हो।"

Koo App स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर &यदीदी&य के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है.. पितरेश्वर हनुमान जी उन्हें जल्द स्वस्थ करे! - Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 11 Jan 2022

जल्द हो जाएंगी ठीक
भतीजी ने यह भी कहा, "वह जल्द ठीक हो जाएंगी। लेकिन उनकी उम्र की वजह से इसमें थोड़ा वक्त लगने वाला है। और साथ ही, COVID-19 में सात दिन लगते हैं।” बता दें बाॅलीवुड जगत में कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। तमाम सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari