महिला चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया द्वारा की जा रही लॉबिंग अपने पक्ष में मत जुटाना की वजह से मंगलवार को होने वाली राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा टाल दी गई. माना जा रहा था कि मंत्रालय मंगलवार को अंतिम सूची जारी कर देगा लेकिन खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित नहीं होने से नाराज पूनिया अपना पक्ष मजबूत करने के लिए पूरे दिन मंत्रालय में लॉबिंग करती नजर आईं.


नहीं थी बदलाव की संभावनाखेल सचिव पीके देब ने कहा, ‘पिछली सूची में किसी भी बदलाव की कोई संभावना नहीं थी. उम्मीद की जा रही थी कि मंगलवार देर शाम तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से अंतिम सूची जारी नहीं हो सकी.’रोंजन की सिफारिश बिलियर्ड्स वर्ल्ड चैंपियन ने कीडबल ट्रैप निशानेबाज रोंजन सिंह सोढी के नाम की सिफारिश तीन बार के बिलियर्ड्स विश्व चैंपियन माइकल फरेरा की अगुआई वाली चयन समिति ने 13 अगस्त को की थी. क्रिकेटर विराट कोहली को उन 14 खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ये पुरस्कार 29 अगस्त को प्रदान किए जाएंगे. सोमवार को भी खेल मंत्रालय में बैठक


सोमवार को भी खेल मंत्रालय में बैठक हुई थी, लेकिन पूनिया को  लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था. मंगलवार को माना जा रहा था कि खेल मंत्रालय अपने अधिकारों का उपयोग करके रोंजन सोढी के साथ पूनिया का नाम भी खेल रत्न के लिए शामिल कर लेगा. खेल मंत्री राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी टॉम जोसेफ को लेकर भी अंतिम फैसला करने वाले थे.एचएन गिरिशा ने भी लगाई गुहार

रिपोर्ट के अनुसार चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए शुरू में उनके नाम को मंजूरी दे दी थी लेकिन बाद में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) अधिकारी की अनुपस्थिति में उसे हटा दिया गया. 2012 के लंदन पैरालंपिक के रजत पदक विजेता एचएन गिरिशा ने भी खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी कि उनके नाम पर कम से कम इस साल अर्जुन पुरस्कार और अगले साल खेल रत्न के लिए विचार किया जाना चाहिए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh