- 6 महीने बाद होने हैं निकाय चुनाव - परिसीमन को लेकर अभी तक कवायद शुरू नहीं DEHRADUN: निकाय चुनाव सिर पर हैं और निगम ने अभी तक वार्डो के परिसीमन का होमवर्क शुरू नहीं किया है। निगम क्षेत्र में इस बार 7ख् गांवों को भी शामिल किया गया है, जिनसे ख्0 नए वार्ड बनाए जाने हैं। इसके अलावा निगम के भ् मौजूदा वार्ड अन्य वार्डो की तुलना में दोगुनी जनसंख्या वाले हैं, जिन्हें छोटा किया जाना है। इसके अतिरिक्त 7 वार्ड ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या काफी कम है, इन वाडरें का दायरा भी बढ़ाया जाना है। जाहिर है निगम के पास काम काफी ज्यादा है और वक्त कम। ग्राउण्ड पर कोई तैयारी नहीं निगम का कहना है कि ख्0 नए वार्डो के निर्धारण के लिए शासन को सूची सौंपी गई है, जिस पर कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है। हालांकि, निगम अभी तक ये तय नहीं कर पाया है कि विधानसभावार वार्डो का स्वरूप क्या होगा। वोटर लिस्ट भी करनी है तैयार वार्डो के परिसीमन के बाद निगम को वार्डवाइड वोटर लिस्ट भी तैयार करानी है। लेकिन, जब परिसीमन ही नहीं हो पाया है तो वोटर लिस्ट की तैयारी संभव भी नहीं है। वार्डो के परिसीमन के बाद पार्षदों की चुनावी गणित भी बिगड़ सकती है, जिसको लेकर पार्षदों का विरोध भी निगम प्रशासन को झेलना पड़ सकता है। जाहिर है, परिसीमन में जितनी देरी होगी, निगम की परेशानी उतनी ही बढ़ने वाली है। इन वार्डो का घटेगा दायरा वार्ड - जनसंख्या जाखन-क्ब् हजार राजेन्द्रनगर -क्फ् हजार राजपुर वार्ड- क्फ् हजार ब्रह्मपुरी -क्ख् हजार सहस्त्रधारा-क्ख् हजार इन वार्डो का बढेगा दायरा वार्ड- जनसंख्या यमुना कॉलोनी -फ् हजार बल्लूपुर -म् हजार हाथी बड़कला-7 हजार कौलागढ़ -7 हजार मोहित नगर -म् हजार श्री देवसुमन -8 हजार ---------------- परिसीमन के लिए बहुत कम समय रह गया है। जैसे ही शासन से चिन्हित गांवों की लिस्ट आएगी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम।

Posted By: Inextlive