एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को आदेश जारी किए हैं। वहीं यूरोप में कोविड संक्रमण में भारी गिरावट आ रही है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए मदद के आदेश दिए हैं। यूएस इंटेलीजेंस एजेंसियों को चीन की लैब्रटोरी दुर्घटना सहित उन तमाम संभावनाओं की पड़ताल करने को कहा है।यूरोप : जर्मनी में संक्रमण की दर में बड़ी गिरावटब्रिटेन से आने वालों को फ्रांस ने अनिवार्य क्वाॅरंटीन अवधि में रहने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश प्रदेश में भारतीय वैरिएंट के पाए जाने के बाद दिए गए हैं। स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण में आठ सप्ताह से गिरावट के बाद अब यह खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। जर्मनी में संक्रमण की दर घट कर अक्टूबर के बाद पहली बार एक लाख लोगों में 50 रह गई है।अमेरिका : अमेरिकी देशों में दुनिया की आधी से ज्यादा कोविड मौतें
दुनिया में कोविड संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का 50 प्रतिशत यानी 3.4 मिलियन से ज्यादा आंकड़ा उत्तरी तथा दक्षिण अमेरिकी देशों में है। पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की चेतावनी है कि यह आंकड़ा हकीकत में इससे ज्यादा हो सकता है। कनाडा में मैनिटोबा प्रांत इस समय ताजा कोविड-19 हाॅट स्पाॅट बन गया है। संक्रमण में लगातार तेजी की वजह से गंभीर मरीजों को प्लेन दूसरे प्रांत में शिफ्ट करने की योजना है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh