नोवल कोरोना वायरस का नये वैरिएंट से दुनिया भर में एक बार फिर से संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। कई देशों में पाबंदियां दोबारा लगाई जा रही हैं। तो कुछ देश बिना टीका वाले लोगों को अपने देश में आने से बैन करने वाले हैं।


टोक्यो (राॅयटर्स)। आस्ट्रेलिया की कोविड-19 रिस्पाॅन्स कमेटी ने सोमवार को एक इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है। देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की वजह से तेजी से संक्रमण फैला है। इस कारण से सिडनी में लाॅकडाउन लगा दिया गया है तथा कई स्थानों पर पाबंदियां दोबारा लागू कर दी गई हैं। जर्मनी बैन करेगा बिना टीका वाले ब्रिटिश यात्रियों कोटाइम्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यूरोपीय संघ से आने वाले उन ब्रिटिश यात्रियों को बैन करने वाला है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। न्यूजपेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जर्मन चांसलर ब्रिटेन को 'कंट्री ऑफ कन्सर्न' घोषित करना चाहती हैं क्योंकि ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट की वजह से बहुत संक्रमण फैला हुआ है।लक्समबर्ग के पीएम जेवियर पाॅजिटिव, 10 दिन के लिए आइसोलेट


लक्समबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्हें माइल्ड संक्रमण है। ग्रैंड डची सरकार ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने आप को 10 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है। जर्मनी के स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उनको उम्मीद है कि दवा निर्माता माॅडर्ना कोविड-19 वैक्सीन समय से पहले आपूर्ति कर देगी ताकि आने वाले महीनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ सके।इंडोनेशिया में अब तक संक्रमण के सर्वाधिक डेली मामले

सरकार की साइंटिफिक कमेटी ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप की वजह से संक्रमण तथा मृत्यु की रफ्तार कमजोर पड़ी है लेकिन अब भी यह संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ने में नाकाम रही है। भारत में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 46,148 नये मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बिना हिचक के टीके लगवाने के लिए अपील की। पीएम ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान दिए बिना जल्द से जल्द टीका लगवा लें। आस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को 18 लोकली अक्वायर्ड कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इंडोनेशिया में रविवार को अब तक कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा 21,342 डेली मामले सामने आए हैं।ओमान में रिकाॅर्ड मौतें, दक्षिण अफ्रीका में पाबंदियां सख्त

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा ने रविवार को कहा कि नये संक्रमण में तेजी की वजह से अगले 14 दिनों के लिए कोविड-19 पाबंदियां सख्ती से लागू कर दिए हैं। उनका कहना था कि वर्तमान कंटेनमेंट प्रतिबंधों से संक्रमण की रफ्तार काबू नहीं हो रही थी इसलिए सख्ती करनी पड़ रही है। ओमान के समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वहां पिछले 72 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड स्तर पर कोविड संक्रमण तथा उससे होने वाली मौतों की संख्या सामने आई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh