नोवल कोरोना वायरस से यूरोपीय देशों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वहीं एशियाई देश भी एहतिहाती कदम उठाने में लगे हुए हैं। कुछ देशों में खेल आयाेजन रद कर दिए गए हैं।


टोक्यो (राॅयटर्स)। फाइजर ने कहा कि कोविड-19 महामारी अगले वर्ष भी दुनिया को परेशान कर सकती है। कंपनी ने 2 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए तीन डोज वाले कोविड वैक्सीन विकसित करने की घोषणा की है। हो सकता है कि इसकी मंजूरी में थोड़ी देरी हो जाए। फ्रांस अगले महीने से कोविड-19 के दूसरे और तीसरे वैक्सीन डोज की अवधि घटा कर चार माह करने जा रही है। लोगों को कुछ स्थानों पर जाने से पहले वैक्सीन लगवाने का प्रमाण देना होगा।जापान में बुजुर्गों को लगेंगे बूस्टर डोज


स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमण दर शुक्रवार को बढ़ कर प्रति एक लाख में 500 से ज्यादा पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेरी हाई रिस्क मान लिया है। भारत की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक नोवल कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के 101 मामलों की पहचान हो चुकी है। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने काह कि उनकी फाइजर के प्रमुख से कोविड-19 के उपचार को लेकर बात हुई है। इसके तहत बुजुर्गों में वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने में तेजी लाई जाएगी।नेशनल फुटबाॅल लीग हुई रद

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने काह कि ओमिक्रोन से संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी डराने वाला है। देश के एक टाॅप मेडिकल अधिकारी ने साफ कर दिया है कि जल्दी ही हेल्थकेयर सिस्टम की हालत खराब होने वाली है। ब्राजील के फेडरल हेल्थ रेग्युलेटर राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के दबाव में अपने उस फैसले से पीछे हट गई है जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस वैक्सीन बच्चों को भी दी जाएगी। नेशनल फुटबाॅल लीग के सभी सीजन कोविड-19 महामारी के दौरान पहली बार रद कर दिए गए हैं। बीजिंग विंटर गेम्स में शामिल हो रहे अमेरिकी एथलीटों को कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाने की जरूरत नहीं है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh