यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आरक्षण प्रावधानों को लेकर नई नीति लागू करने पर हाई कोर्ट के स्‍टे के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. वे हास्‍टल से बाहर निकल आए और होली मनाने लगे. खुशी इतनी वे संभाल नहीं पाए और सपा के बैनर फूंक डाले तोड़फोड़ की और कई वाहन फूंक दिए. मामला हाथ से निकलते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.


सुबह से एकत्रित थे छात्रलोक सेवा आयोग की नई आरक्षण नीति (हर स्तर पर ओवरलैपिंग) के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. फैसला अपराह्न दो बजे के करीब संभावित था. विभिन्न चौराहों पर सुबह से ही छात्र जुटना शुरू हो गए थे. सुबह 10 बजे तक हिंदू हॉस्टल चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा आदि पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो चुके थे. छात्र प्रदेश सरकार और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.फैसला आते ही मनाई होलीअपराह्न करीब एक बजे जैसे ही हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी हुई चौराहों पर जुटे छात्रों को हुई उन्होंने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर खुशी मनाई. हाईकोर्ट से लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन तक होली सरीखा नजारा था. हिन्दू हास्टल चौराहे पर जमा छात्रों का गुट भी इविवि के छात्रसंघ भवन पहुंच गया.सपा के बैनर जलाए
यहां से छात्रों का समूह सलोरी को कूच कर गया. लल्ला चुंगी होते हुए सलोरी जा रहे इस गुट ने रास्ते में समाजवादी पार्टी के जो भी झंडे और बैनर दिखे फाड़कर आग के हवाले कर दिया. चांदपुर सलोरी स्थित शुक्ला मार्केट पहुंचते-पहुंचते छात्र बेकाबू हो गए, दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की, कई वाहनों को तोड़ दिया. एक डेयरी में घुसकर दूध और पनीर जमीन पर उड़ेल दिया. बगल में खड़ी कार के सारे शीशे तोड़ दिए. धीरे-धीरे पूरा क्षेत्र अराजकता के घेरे में आ गया.छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाहालात बेकाबू होते देख आइजी आलोक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इससेकई छात्र चोटिल हो गए. पुलिस ने उपद्रव कर रहे एक दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के दबाव पर छात्र तितर-बितर हो गए. छात्र नेता अभिषेक सिंह सोनू के नेतृत्व में करीब 50 छात्र, हिरासत में लिए गए छात्रों को छुड़ाने पहुंचे तो पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया. इसके विरोध में विश्वविद्यालय मार्ग पर डायमंड जुबली छात्रावास के सामने छात्रों ने चक्का जाम कर दिया. शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh