-16 अगस्त से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन भी होगा आवेदन

- 500 होगी फॉर्म की कीमत, एचडीएफसी बैंक में मिलेंगे फॉर्म

द्वद्गद्गह्मह्वह्ल@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रूद्गद्गह्मह्वह्ल : एयरपोर्ट के निकट बनने वाला 'एयरपोर्ट एंक्लेव' आज लांच हो रहा है। 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आशियाना की चाहत रखने वाले आगामी 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

टाउनशिप की खास बातें

- इस टाउनशिप में आवेदन करने को 500 रुपए का फॉर्म लेना होगा।

- इस योजना में फ्लैट का आवंटन लॉटरी के आधार पर होगा।

- एयरपोर्ट एंक्लेव में 528 फ्लैट और डुप्लेक्स।

- मेन गेट के पास 48 डुप्लेक्स बनेंगे, जिनका एरिया 126.4 मीटर, कीमत 36 लाख और रजिस्ट्रेशन फीस में 3.6 लाख देने होंगे।

- 2 बेडरूम-प्लस-स्टडी रूम की संख्या 192 हैं। इसका एरिया 99.4 मीटर, कीमत 23 लाख और रजिस्ट्रेशन फीस में 2.3 लाख लगेंगे।

- टाइप 'ए' 2-बेड रूम में 192 फ्लैट, एरिया 81.15 मीटर, कीमत 20 लाख, रजिस्ट्रेशन फीस 2 लाख होगा।

- टाइप 'बी' 2-बेडरूम की संख्या 96, एरिया 86.1 मीटर, कीमत 21 लाख, रजिस्ट्रेशन फीस 2.1 लाख है।

यह होगी खासियत

-प्रस्तावित एयरपोर्ट के नजदीक

-टाउनशिप के चारों ओर चारदीवारी, भव्य प्रवेश द्वार

-टाउनशिप में प्रवेश करते ही 15000 वर्गमीटर का ग्रीन बेल्ट

-नर्सरी स्कूल, क्लब, जिमनास्टिक हॉल एवं पार्टी लॉन

-एनएच 58/दिल्ली रोड से 2 किलोमीटर दूर

-45 मीटर चौड़े महायोजना मार्ग पर स्थित

-70 फीसदी से अधिक खुला क्षेत्र, भूकंपरोधी भवन

एचडीएफसी बैंक से मिलेंगे फॉर्म

आवेदन फॉर्म एचडीएफसी बैंक के गढ़रोड, कचहरी रोड, शील पैलेस दिल्ली रोड, रॉयल प्लाजा रुड़की रोड, पल्ल्वपुरम, डीसीएम बिल्डिंग बारहखंभा रोड नई दिल्ली, डी-118 सेक्टर 26 नोएडा, आरडीसी सेंटर राजनगर गाजियाबाद में मिलेंगे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के मुजफ्फनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मोदीनगर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बागपत, शामली, बड़ौत ब्रांच में मिलेंगे।

ऑनलाइन आवेदन भी करें

ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। www.द्वस्त्रड्डद्वद्गद्गह्मह्वह्ल.श्रह्मद्द.द्बठ्ठ पर जाकर होम पेज पर एयरपोर्ट एंक्लेव लिंक को क्लिक करे। फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म की कीमत 500 रुपए और चयन किए फ्लैट की कीमत की 10 फीसदी राशि का ड्राफ्ट बनाएं। दोनों ड्राफ्ट अलग-अलग या दोनों एमाउंट जोड़कर एक ड्राफ्ट बनाया जा सकता है। संबंधित एचडीएफसी बैंक की शाखा पर जाकर फॉर्म जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं।

Posted By: Inextlive