लावा ने अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन A71 मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन सभी ऑनलाइन रिटेल साइटों पर लिस्‍ट हो गया है। इसकी कीमत 5849 रुपये रखी गई है। ये सिल्‍वर और ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध है।


32 जीबी तक बढ़ा सकते है स्टोरेजलावा के इस नए 4जी स्मार्टफोन के फीचर्स बड़े ही शानदार हैं। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रेजोल्यूशन 1280*720 है। इस हैंडसेट में 1.5 GHZ का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है और 1 जीबी की रैम है। साथ ही डिवाइस में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। A71 में एलईडी फलैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।बढि़या है बैटरी बैकअपयह डुअल सिम हैंडसेट एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन जीपीआरएस/एज, 3 जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस को सपोर्ट करता हैं। इसमें 2500 mAh की बैटरी दी गई है जो अच्छा बैकअप देती है।
स्पेसिफिकेशन:

ModelLava A71
Sim dual sim
Display5 inch
Memory 8 gb internal storage which can be expanded upto 32 gb via micro sd card
Connectivity Wifi  802.11 A/B/G/N, Bluetooth 4.0, micro USB and GPS
Camera 5 mp rear camera and 2 mp front facing camera
OS Android 5.1 lollipop
CPU 1.5ghz QUAD CORE  processor
GPU 
Battery2500mAh
Price Rs.5,849
Posted By: Satyendra Kumar Singh